शाही लीची और जरदालु आलू आम पहुंचेंगे "बाग से घर तक " भारतीय डाक और बिहार सरकार की अनोखी पहल

Bihar Postal Circle Along with Department Of Horticulture, Government Of Bihar Have Partnered To Deliver @IndiaPostOffice


Shahi Lichi 🍒

  • Order Acceptance For Delivery Area Cover Under Patna & Muzaffarpur
  • Minimum Order 2 Kg. Pack
  • Order Acceptance Availablity From 25th May, 2020 To 15th June, 2020


Zardalu Mango 🥭

  • Order Acceptance For Delivery Area Cover Under Patna & Bhagalpur
  • Minimum Order 5 Kg. Pack
  • Order Acceptance Availablity From 1st June 2020 To 20th June, 2020

At Doorsteps Of People in Some Areas Of Bihar.

This Will Allow Farmers To Directly Sell Theese Fruits.

Place Your Order Now.

To Order Click On Below Link 👇



ज़र्दालू आम एवं शाही लीची के Online Order करने हेतु सामान्य जानकारियां
  • GI टैग प्राप्त मुजफ्फरपुर का शाही लीची एवं भागलपुर का ज़र्दालू आम का Online बिक्री भारतीय डाक के माध्यम से मुजफ्फरपुर,भागलपुर एवं पटना के शहरी क्षेत्र के उपभोगताओं के घर तक पहुचने की व्यवस्था किया गया है ।
  • शाही लीची का Online क्रय मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र एवं पटना के शहरी क्षेत्र के उपभोगताओं के द्वारा ही किया जाएगा ।

  • ज़र्दालू आम का Online क्रय भागलपुर का शहरी क्षेत्र एवं पटना के शहरी क्षेत्र के उपभोगताओं के द्वारा ही किया जायेगा।

  • सामग्री उपभोगताओं के घर पर पहुचने के उपरांत ही उपभोगता द्वारा राशि का भुगतान POS अथवा कैश के रूप में दिया जाएगा ।

  • मुजफ्फरपुर,भागलपुर एवं पटना के चिन्हित पिन कोड वाले क्षेत्र के उपभोगता ही Online क्रय कर सकते हैं ।

  • शाही लीची नेट 2 Kg के एवं ज़र्दालू आम नेट 5Kg के पैक में आपूर्ति किया जाएगा। एक से अधिक पैक का भी क्रय किया जा सकता है|

  • Online Order के क्रम में फलों की उपलब्धता रहने पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी ।

  • फल प्राकृतिक रूप से पका हुआ मिलेगा ।

  • शाही लीची(25 मई से 15 जून) एवं ज़र्दालू आम (1 जून से 20 जून) के बिच ही डिलीवरी की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

SOP for ₹2000 Banknote Booking at Post Offices Counters: What You Need to Know

DOP Employee Portal : Useful Links

UIDAI ECMP Client Version Revocation, Version 182-3 Promoted To Stable And Upgrade Guidelines With Full Installer